भवाली: कलमठ का काम नहीं रुकने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

भवाली, अमृत विचार। शीतला के छतोला धुनि के पास ग्रामीणों ने गांव के रास्ते में कलमठ बनाने पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद व जिलाधिकारी को पत्र भेज समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द कलमठ का काम नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे। …
भवाली, अमृत विचार। शीतला के छतोला धुनि के पास ग्रामीणों ने गांव के रास्ते में कलमठ बनाने पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद व जिलाधिकारी को पत्र भेज समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द कलमठ का काम नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे।
पीएम जीएस वाई विभाग द्वारा यहां छतोला गांव में गोरखनाथ मंदिर के पास रोड पर कलमठ की खुदाई की जा रही है। ठेकेदार को मना करने पर भी दबंगई दिखा कर काम किया जा रहा है। विभाग व ठेकेदार द्वारा सांसद निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। गांव के सालों पुराने पैदल मुख्य मार्ग को बंद किया जा रहा है। वर्षों से गांव फल व सब्जी पर आश्रित है। इन दिनों फल तोड़ने का काम चल रहा है। लेकिन कलमठ बनने से ग्रामीणों को मुसीबत उठानी पड़ रही है।
इससे नाराज होकर ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया है। अब ग्रामीणों में हर दिन आक्रोश पनपने लगा है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्कर नयाल, नारायण दत्त जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश नयाल, गिरीश पांडे, कौशल रूवाली, संदीप पाण्डे, तारी देवी, नवीन चन्द्र, प्रमोद आर्या, किशोरी लाल आदि थे।