बरेली: पशुपतिनाथ मंदिर का 302.03 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण

बरेली: पशुपतिनाथ मंदिर का 302.03 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण

अमृत विचार, बरेली। शहर के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा 302.03 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। प्रस्ताव पास होने के बाद यहां बहुउद्देशीय हॉल, इंटरलाकिंग सड़क, सत्संग हॉल, के अलावा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए आरसीसी की कुर्सियां भी लगाई जाएंगी। पर्यटन …

अमृत विचार, बरेली। शहर के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा 302.03 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। प्रस्ताव पास होने के बाद यहां बहुउद्देशीय हॉल, इंटरलाकिंग सड़क, सत्संग हॉल, के अलावा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए आरसीसी की कुर्सियां भी लगाई जाएंगी।

पर्यटन विभाग ने मुख्यमंत्री पर्यटक संवर्धन योजना के तहत प्राचीन पशुपति नाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि पूरे कार्य के लिए 302.03 लाख रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मंदिर में बनने वाले बहुउद्देशीय हाॅल में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही 20 केवीए का सोलर प्लांट, पेयजल के लिए समरसेबल, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोहाड़ापीर पर पुुल बनने से व्यापारियों में आक्रोश, सांसद कार्यालय पर धरने पर बैठे

ताजा समाचार