बरेली: सब्जी में जीरा का तड़का और महंगा, 70 रुपये बढ़े

बरेली: सब्जी में जीरा का तड़का और महंगा, 70 रुपये बढ़े

अमृत विचार, बरेली। दाल, तेल, सब्जी के बाद मसालों के दामों में आई तेजी ने खाने का स्वाद फीका कर दिया है। जीरे का तड़का लगाना और भी मंहगा हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि महंगाई के चलते व्यापार प्रभावित हुआ है। पिछले एक माह से मसालों के दाम में घट व बढ़ …

अमृत विचार, बरेली। दाल, तेल, सब्जी के बाद मसालों के दामों में आई तेजी ने खाने का स्वाद फीका कर दिया है। जीरे का तड़का लगाना और भी मंहगा हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि महंगाई के चलते व्यापार प्रभावित हुआ है। पिछले एक माह से मसालों के दाम में घट व बढ़ रहे हैं। इससे लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। खास तौर से जीरा के दाम में वृद्धि हुई है। एक माह पहले जीरा 170 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। अब इसके दाम 240 रुपये तक पहुंच गए हैं। महंगे होते मसालों की वजह से इनकी डिमांड भी कम हुई है। महंगाई से ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है।

बोले व्यापारी
कुछ मसालों के दाम बढ़े हैं तो कहीं कम भी हुए हैं। मसालों की खपत भी कम हुई है। ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो खपत और नीचे चली जाएगी। जिसके बाद दाम अपने आप कम हो जाएंगे। – हरिशंकर चौरसिया, व्यापारी, शहमतगंज

महंगाई के चलते लोगों ने अपने स्वाद से समझौता करना शुरू कर दिया है। पहले जहां ग्राहक किलो के हिसाब से मसाले खरीदते थे। अब उन्होंने उनकी मात्रा काफी कम कर दी है। – सूरज प्रकाश अरोड़ा, ग्राहक

वस्तु -पहले – अब

अरहर – 94 – 97

जीरा – 170 – 240

उड़द की दाल – 90 – 97

हल्दी – 105 – 90

मखाना – 550 – 350

सरसों का तेल – 165 – 155

(नोट प्रतिकिलो दम)

ये भी पढ़ें- बरेली: कड़ी सुरक्षा में शहर के 33 केंद्रों पर कराई जा रही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, पहली पाली में इस तरह के पूछे गए सवाल

ताजा समाचार

बहराइच: गोली मारने के बाद भाग रहा युवक दुर्घटना का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
5 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन
प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई