बहराइच: नुक्कड़ नाटक के द्वारा कलाकारों ने किया जागरूक, तंबाकू से होने वाले बताए नुकसान

अमृत विचार, बहराइच। पयागपुर विकास खंड के भूपगंज बाजार में रविवार को गोंडा के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही तंबाकू के सेवन और उसमे प्रयोग होने वाले रसायन से नुकसान के बारे में बताया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पयागपुर क्षेत्र के मालगोदाम चौराहा, भूपगंज बाजार …
अमृत विचार, बहराइच। पयागपुर विकास खंड के भूपगंज बाजार में रविवार को गोंडा के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही तंबाकू के सेवन और उसमे प्रयोग होने वाले रसायन से नुकसान के बारे में बताया।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पयागपुर क्षेत्र के मालगोदाम चौराहा, भूपगंज बाजार में नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ। बीपीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि मंथन कल्चर सोसायटी गोंडा के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक में तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया। जिससे वह अपने आसपास के लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर जागरूक कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास वर्मा ने किया।
उन्होंने बताया कि तंबाकू में शामिल लगभग 600 रसायनों में से 80 कैंसर पैदा करने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि मुंह के कैंसर की 95फीसदी वजह तंबाकू होता है। सभी नागरिक यदि तंबाकू के प्रति जागरूक हो तो गैर संचारी रोगों का प्रतिशत घटाया जा सकता है। भारत में 100 में से 40 कैंसर तंबाकू से संबंधित हैं। सभी को तम्बाकू का परित्याग करना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक कर तंबाकू का सेवन न करने का सन्देश अवश्य प्रदान करे।
पढ़ें-बरेली: नुक्कड़ नाटक के जरिए क्षय रोग के प्रति किया जागरूक