बरेली: नुक्कड़ नाटक के जरिए क्षय रोग के प्रति किया जागरूक

बरेली: नुक्कड़ नाटक के जरिए क्षय रोग के प्रति किया जागरूक

बरेली,अमृत विचार। वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय तथा महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय बरेली द्वारा क्षय रोग उन्मूलन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला अस्पताल की टीम ने विभिन्न नुक्कड़ नाटक करके क्षय रोग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके बाद …

बरेली,अमृत विचार। वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय तथा महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय बरेली द्वारा क्षय रोग उन्मूलन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला अस्पताल की टीम ने विभिन्न नुक्कड़ नाटक करके क्षय रोग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

इसके बाद एक रैली निकाली गई, जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनीषा राव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. केके मिश्रा ने क्षय रोग की रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 9 से 22 मार्च तक घर-घर जाकर लोगों को छह रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम अधिकारी डा. विकास वर्मा पटेल ने टीबी के बैक्टीरिया तथा इसकी इटीयोलॉजी पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम में एसो. प्रो. डा. संध्या सक्सेना, डा. रंजू राठौर, डा. फौजिया खान, डा. दिनेश सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-