आजमगढ़ पुलिस को मिली बढ़ी सफलता, तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा व चार मोबाइल बरामद

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना पुलिस को शनिवार की सुबह एक लग्जरी कार से पुलिस टीम ने 70 किग्रा गांजा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। बतादें कि लग्जरी कार से गांजा के साथ अवैध असलहा व चार मोबाइल भी बरामद हुए। यह दो पकड़े गए तस्करों में …
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना पुलिस को शनिवार की सुबह एक लग्जरी कार से पुलिस टीम ने 70 किग्रा गांजा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। बतादें कि लग्जरी कार से गांजा के साथ अवैध असलहा व चार मोबाइल भी बरामद हुए। यह दो पकड़े गए तस्करों में एक असम व एक गोरखपुर जिले का निवासी है।
मामले को लेकर पुलिस लाइन में आयोजित एक बात के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुबारकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी कार सवार तस्कर भारी मात्रा में गांजा और असलहा लेकर गोरखपुर की ओर जाने वाले है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने अलीनगर चौक पर घेराबंदी कर दिया। घेराबंदी के कुछ ही देर में एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसकी जांच के दौरान तस्करों को असलहा और गांजा समेत पुलिस ने धक दबोचा हैं।
बतादें कि जब पुलिस उनके पकड़ने के लिए घेराबंदी करने के लिए खड़ी थी जब पुलिस को देख कार सवार लोग कुछ दूरी पर ही गाड़ी रोक कर भागने लगे। कार सवार तस्करों को पुलिस ने दौड़ कर धर दबोचा हैं। जिसके बाद कार की तलाशी लेने पर उसमें 70 किग्रा गांजा बरामद हुआ। वहीं एक अवैध असलहा व चार मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए पशु तस्करों में एक गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के अटौली गांव निवासी सौरभ प्रताप सिंह के अलावा दो असम राज्य के उदालगुड़ी निवासी गौतम दास व दइतुन नारजारी बताए गए है।
पुछताछ के दौरान पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया कि वे असम से गांजा लाकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते है। गिरफ्तारी के दौरान वे सात पैकटों में रखा गांजा सठियांव के रास्ते मऊ जनपद के एक व्यापारी को सप्लाई करने जा रहे थे। मामले को एसपी सिटी ने बताया कि इस बड़ी सफलता में मुबारकपुर पुलिस के साथ ही स्वाट टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
पढ़ें-गौतम बुद्ध नगर: भारी मात्रा के साथ 5 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार