दिल्ली विकास प्राधिकरण में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण  ने जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे …

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण  ने जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें। बता दें इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। डीडीए की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव  के माध्यम से कुल 279 पद भरे जाएंगे।

बता दें दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी में निकले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2022 है। इस तारीख को शाम 6 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है। ये भी ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जो आज यानी 11 जून 2022 दिन शनिवार से शुरू हो गए हैं। इसके लिए आपको डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाना होगा।

वहीं इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग हैं। बेहतर होगा डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य कैटगेरी के लिए 1000 रुपए तय किया गया है। बाकी आरक्षित श्रेणी, पीएच कैंडिडेट्स, महिला उम्मीदवार और एक्स सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना है।

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन