लखनऊ बहराइच मार्ग कब्जे से हुआ मुक्त, एनएचआई की टीम ने हटवाया कब्जा

अमृत विचार,बहराइच। जरवल में एनएचआई की टीम ने पहुंचकर लखनऊ बहराइच हाईवे के दोनों ओर व्याप्त अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू कर किया। मौके पर प्रशासनिक अफसरों के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई है। जरवल कस्बा में लखनऊ बहराइच हाईवे के …
अमृत विचार,बहराइच। जरवल में एनएचआई की टीम ने पहुंचकर लखनऊ बहराइच हाईवे के दोनों ओर व्याप्त अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू कर किया। मौके पर प्रशासनिक अफसरों के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई है।
जरवल कस्बा में लखनऊ बहराइच हाईवे के दोनों और व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को एनएचआई की टीम पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने जरवल पहुंची।लखनऊ बहराइच हाइवे के दोनों तरफ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया।
एक घंटे चले अभियान में हाइवे की दोनों पटरियों से अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए तथा दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार,प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी अनिल कुमार समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
पढ़ें-बहराइच: सड़क की जमीन पर घर बना रहे लोग, आदेश के बाद भी नहीं हटवाया जा रहा कब्जा