भारत में लॉन्च हुआ Bose Soundlink Flex वायरलेस स्पीकर, पूरी तरह से वाटरप्रूफ

बोस ने भारतीय बाजार में अपने नए वायरलेस स्पीकर Bose Soundlink Flex को लॉन्त कर दिया है। Bose Soundlink Flex एक पोर्टेबल स्पीकर है जिसके साथ अल्ट्रा रगेड डिजाइन दी गई है। Bose Soundlink Flex को लेकर जबरदस्त बास और क्लियर साउंड का दावा किया गया है। इसमें Bose PositionIQ टेक्नोलॉजी दी गई है जो …
बोस ने भारतीय बाजार में अपने नए वायरलेस स्पीकर Bose Soundlink Flex को लॉन्त कर दिया है। Bose Soundlink Flex एक पोर्टेबल स्पीकर है जिसके साथ अल्ट्रा रगेड डिजाइन दी गई है। Bose Soundlink Flex को लेकर जबरदस्त बास और क्लियर साउंड का दावा किया गया है।
इसमें Bose PositionIQ टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि स्पीकर की पोजिशन के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट करता है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पीकर अपनी पॉजिशन के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट कर रहा है।
Bose Soundlink को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। Bose Soundlink की बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Bose Soundlink को रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर से 15,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। Bose Soundlink स्पीकर की बॉडी पर सिलिकॉन की कोटिंग है। कंपनी के दावे के मुताबिक बाथ टब या पूल में अचानक से गिर जाने के बाद भी Bose Soundlink स्पीकर खराब नहीं होगा।
Bose Soundlink Flex की ऊंचाई 3.6 इंच है और इसका वजन करीब 453 ग्राम है। स्पीकर को ब्लैक, व्हाइट स्मोक और स्टोन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें कंट्रोल के लिए बटन भी दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल पॉवर ऑन-ऑफ और वॉल्यूम के लिए किया जा सकेगा।
इस स्पीकर का इस्तेमाल आप फोन पर बात करने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है। चार्जिंग के लिए बोस के इस स्पीकर में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें स्टीरियो मोड भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ डुअल रियर कैमरा के साथ Lenovo Tab P12 Pro, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक