हल्द्वानी: ओवरलोड से अनफिट हुआ सुभाष नगर बिजलीघर का ट्रांसफार्मर

हल्द्वानी: ओवरलोड से अनफिट हुआ सुभाष नगर बिजलीघर का ट्रांसफार्मर

हल्द्वानी अमृत विचार। भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ती डिमांड से सुभाष नगर बिजलीघर का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर अनफिट हो गया है। सप्ताह भर से बिजली का भार सह पाने में कमजोर साबित हो रहे इस ट्रांसफार्मर की वजह से नवाबी रोड और सेंटपॉल फीडर के करीब आठ हजार की आबादी को बिजली …

हल्द्वानी अमृत विचार। भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ती डिमांड से सुभाष नगर बिजलीघर का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर अनफिट हो गया है। सप्ताह भर से बिजली का भार सह पाने में कमजोर साबित हो रहे इस ट्रांसफार्मर की वजह से नवाबी रोड और सेंटपॉल फीडर के करीब आठ हजार की आबादी को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा था। अब विभाग इस ट्रांसफार्मर का वोल्टेज सुधारने और दुरुस्त करने के लिए शनिवार को चार घंटे टेस्टिंग कार्य करेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक इन दोनों फीडर को बंद रखा जाएगा।

इन दोनों ही फीडर से करीब आठ से दस हजार की आबादी को बिजली दी जाती है। पॉश कॉलोनियां और व्यवसायिक क्षेत्र काफी ज्यादा हैं। इस वजह से बिजली की भी डिमांड इन क्षेत्रों में ज्यादा रहती है। द्वितीय शनिवार को अधिकांश कार्यालय बंद रहते हैं, इस वजह से बिजली विभाग ने इस दिन इन क्षेत्रों को सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर को फिट करने का काम करने की योजना बनाई है। टेस्टिंग विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग करेगा, इस वजह से तब तक के लिए बिजली की सप्लाई को बंद रखा जाएगा।

इन कॉलोनियों में चार घंटे रहेगी रोस्टिंग
नवाबी रोड, सुभाष नगर, दुर्गा सिटी सेंटर, वैशाली, कलावती कॉलोनी, आवास विकास, नैनीताल रोड, अंबिका विहार, वैलेजाली क्षेत्र।

प्रतिदिन दोपहर दो बजे के बाद गुल कर दी जा रही थी बिजली
बिजली की डिमांड अत्यधिक होने से नवाबी रोड और सेंट पॉल फीडर की बिजली को दोपहर दो बजे के बाद बंद कर दिया जा रहा था। जेई सतेंद्र तपड़वाल ने बताया कि इन दोनों ही फीडर पर लोड काफी ज्यादा रहने लगा था। यह समस्या दोपहर में 12 बजे से काफी ज्यादा बढ़ जाती थी। लोड सामान्य करने के लिए दोनों ही फीडर को दोपहर से बंद कर दिया जाता था। दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक यह दिक्कत ज्यादा रहती है।

जून में इस बिजलीघर से की गई रोस्टिंग
दो जून को 120 मिनट
तीन जून को 62 मिनट
पांच जून को 43 मिनट
छह जून को 32 मिनट
सात जून को 54 मिनट
आठ जून को 69 मिनट
नौ जून को 60 मिनट
दस जून को 80 मिनट
(यह रोस्टिंग विभागीय जानकारी के अनुसार है।)

सुभाष नगर बिजलीघर का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर का टेस्टिंग कार्य होगा। ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने की वजह से उसकी जांच की जाएगी। इसलिए सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नवाबी रोड एक व दो और सेंट पॉल फीडर बंद रखा जाएगा।
-नीरज पांडे, एसडीओ, विद्युत वितरण खंड शहर

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया