लखीमपुर-खीरी: पूरी रात गायब रही बिजली से परेशान रहे शहरवासी

लखीमपुर-खीरी: पूरी रात गायब रही बिजली से परेशान रहे शहरवासी

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। भीषण गर्मी के बीच बुधवार की रात शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई, जो गुरुवार को भी पूरे दिन पटरी पर नहीं आ सकी। बुधवार की रात आधे से अधिक शहर ब्लैक आउट रहा। सुबह बिजली आई भी तो लो वोल्टेज के कारण पंखे तक नहीं घूमे। पूरे दिन …

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। भीषण गर्मी के बीच बुधवार की रात शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई, जो गुरुवार को भी पूरे दिन पटरी पर नहीं आ सकी। बुधवार की रात आधे से अधिक शहर ब्लैक आउट रहा। सुबह बिजली आई भी तो लो वोल्टेज के कारण पंखे तक नहीं घूमे। पूरे दिन बिजली की ट्रिपिंग होती रही। भीषण गर्मी के कारण लोग पूरी रात घरों के बाहर और छत पर घूम कर गुजारी। कई जगहों पर लोकल फाल्ट आने के कारण लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ी। उपभोक्ता निगम के अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी ने उपभोक्ताओं की सुध नहीं ली है।

जिले में भीषण गर्मी के बीच शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। आसमान से बरस रही आग के बीच बिजली की मांग भी बढ़ी है। इससे कहीं ट्रांसफार्मर जल रहा है तो कहीं तार व केबिलों में आग लग रही है। उपकेंद्र भी अधिभार नहीं झेल पा रहे हैं। बुधवार की रात कंपनी बाग के पास नगर पालिका ईओ आर आर अबेंश के आवास के निकट लगा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा। बुधवार को पारा 45 डिग्री के पार था।

मानो ऐसा लग रहा था आसमान से आग बरस रही हो। चिपचिपाती उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। दिन तो जैसे तैसे गुजर गया, लेकिन शहरवासियों को रात भारी पड़ गई। रात करीब 11 बजे लोकल फाल्ट आने से शहर के राजाजीपुरम, मिश्रापुरम, शिव कॉलोनी, महाराज नगर समेत आधे शहर की बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली गुल होने से पहले वोल्टेज काफी लोग हो गया। बिजली मीटर में सिर्फ लाइट जल रही थी।

आलम यह था कि मीटर में कुछ भी नहीं दिख रहा था। पंखे व कूलर रेंगने लगे। करीब 10 मिनट तक यही हाल है। इसके बाद बिजली चली गई। करीब आधे घंटे बाद बिजली आई तो भी वोल्टेज का यही हाल रहा। 10 मिनट कर बिजली रुकी और फिर चली गई। इसके बाद पूरी रात बिजली नहीं आई। लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। उपभोक्ताओं ने बताया कि जब उन्होंने अधिकारियों और उपकेंद्रों पर फोन किया तो घंटी जाती रही।

किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। बिजली के इंतजार में उन्हें रात घरों के बाहर और छतों पर घूम कर बितानी पड़ी। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे बिजली आई, लेकिन वोल्टेज में कोई सुधार नहीं था। इसके बाद से बिजली की ट्रिपिंग शुरू हो गई। लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग के कारण उपभोक्ताओं को पानी भी नसीब नहीं हुआ।

कई दिनों से बिजली हर घंटे कट रही है। बुधवार की रात तो हाल बेहद खराब रहा। काफी भीषण गर्मी थी और बिजली आ-जा रही थी। वोल्टेज भी काफी कम था। इससे पूरी रात सोना हराम हो गया—मुकेश अवस्थी, राजगढ़।

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर में बिजली का हाल काफी बेहाल है। कोई अधिकारी उपभोक्ताओं की सुन नहीं रहा है। बार-बार बिजली कट रही है। कहीं पूरी रात गायब हो रही है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है—तनवीर अहमद, हिदायत नगर।

शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बिजली को लेकर शहर के हालात काफी खराब हैं। बिजली रात में तीन-तीन घंटे तक कट रही है। गर्मी के कारण लोग बेहाल है। कोई भरोसा नहीं है कि बिजली कब आएगी और चली जाएगी— मुकेश गुप्ता, शाहपुरा कोठी।

रात में बिजली गायब होने से बहुत दिक्कत हो रही है। शहर की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है, जबकि सभी अधिकारी भी शहर में ही निवास करते हैं। बुधवार की रात बिजली का हाल बेहद खराब रहा। भीषण गर्मी के बीच जीना मुहाल हो गया—राजकुमार, अयोध्यापुरी।

लोकल फाल्ट आने से दिक्कत आई थी, जिसे ठीक करा लिया गया है। वोल्टेज ऊपर से ही कम आ रहा है। कहीं-कहीं ट्रांसफार्मर से तकनीकी दिक्कत आने से वोल्टेज कम होने और बढ़ने की दिक्कत आ रही है। जिसे जल्द ठीक करा लिया जाएगा
अनुराग शर्मा, एसडीओ टाउन।

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: गोला निवासी एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत

ताजा समाचार

Hockey Pro League : भुवनेश्वर में अगले महीने प्रो लीग मैचों के साथ सत्र का आगाज करेंगी भारतीय हॉकी टीमें
IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी