अल्मोड़ा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 बांडधारी चिकित्सकों की नियुक्ति

अल्मोड़ा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 बांडधारी चिकित्सकों की नियुक्ति

अल्मोड़ा, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्मोड़ा जिले में 23 बांडधारी डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही 17 और चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र होनी है। चिकित्सकों की भारी कमी के चलते थोड़ी राहत वाली खबर सामने आयी है। अभी तक पहाड़ के दूरस्थ अंचलों में एक चिकित्सक के पास एक …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्मोड़ा जिले में 23 बांडधारी डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही 17 और चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र होनी है।

चिकित्सकों की भारी कमी के चलते थोड़ी राहत वाली खबर सामने आयी है। अभी तक पहाड़ के दूरस्थ अंचलों में एक चिकित्सक के पास एक से अधिक अस्पतालों के चार्ज होने से व्यवस्थाएं चरमराती आती रही हैं। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों की कमी दूर करने की कवायद शुरू कर दी है।

अब तक जिले में 40 बांडधारी डाक्टरों की नियुक्ति हुई हैं। जिसमें से बुधवार तक कुल 23 डाक्टरों ने तैनाती ले ली है। इन डाक्टरों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में नियुक्तियां दे दी गई हैं। चिकित्सकों की ये नई तैनातियां महिला अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर, पीएचसी धौलछीना, ताकुला, भाटनयालजूला, भतरौंजखान, बाजन, विनायक, सीएचसी धौलादेवी, देघाट, जैंती, चौखुटिया, शिलंगी में हुई हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नियमित चिकित्सकों के कुल 290 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 193 तैनात और 132 कार्यरत हैं।

वहीं 125 बांडधारी तैनात किए गए हैं, जिसमें से 71 कार्यरत हैं।सीएमओ अल्मोड़ा डा. आरसी पंत ने बताया कि 40 डाक्टरों की नियुक्ति होनी है। 23 चिकित्सकों को नियुक्ति दे दी गई है। प्रपत्रों की जांच के बाद डाक्टरों को ज्वाइनिंग लेटर देने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य डाक्टरों को भी जल्द तैनाती मिल जाएगी।

ताजा समाचार