बदायूं: जेठ दशहरा पर कछला घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

उझानी, अमृत विचार। दशहरा के अवसर पर गुरुवार को कछला घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लाखों लोगों ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद हवन, पूजन और दान, पुन्य किया। बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया। कछला गंगा घाट पर लगे मेले …
उझानी, अमृत विचार। दशहरा के अवसर पर गुरुवार को कछला घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लाखों लोगों ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद हवन, पूजन और दान, पुन्य किया। बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया। कछला गंगा घाट पर लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
बरेली-मथुरा हाईवे पर उझानी इलाके में स्थित कछला घाट (भागीरथी तट) पर आसपास के जिलों से ही नहीं, बल्कि राजस्थान समेत कई दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु गंगा नहाने आते हैं। बुधवार को आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर-ट्राली, टेंपो, कार, बाइक और दूसरे वाहनों से कछला घाट पहुंचना शुरू हो गया था। गुरुवार को भोर होने के साथ श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया।
सुबह को सूर्य निकलने तक कछला गंगा घाट पर लाखों की भीड़ जुट चुकी थी। सभी तरफ से हर-हर गंगे, हर-हर महादेव और गंगा मइया के जयकारे सुनाई दे रहे थे। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पहनान की। हवन, पूजन के साथ कन्याभोज कराया। कछला गंगा घाट पर और श्रद्धालुओं के आने वाले के रास्तों पर भंडारा और शरबत वितरण किया गया।
मेले में लगी दुकानों पर महिलाओं और बच्चों ने खेल खिलौने व घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की। चाट-पकौड़ी का भी आनंद लिया। कछला घाट पर श्रद्धालुओं के आने जाने और गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
कछला घाट पर भीड़ को देखते हुए उझानी सीओ शुभेंन्द गोपाल और प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान खुद मौजूद रहे। उनके अलावा एसएसआई अनूप सिंह, एक प्लाटून पीएसी के अलावा पुलिस के दो सौ जवान मुस्तैद रहे। गंगा घाट पर गोताखोर भी लगाए गए थे। मेले में जाम न लगे इसको देखते हुए राधेलाल इंटर कॉलेज के सामने पार्किंग बनाई गई थी।
वाहनों को मेले के अंदर जाने से रोकने के लिए बैरियर लगाया गया था। इसके अलावा बड़े वाहनों को बितरोही तिराहे पर रोककर किनारे खड़ा करा दिया गया। कछला नगर पंचायत की ओर से कैंप लगाया गया। जहां से श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान करते हुए सावधानी बरतने के संबंध में जागरूक किया जा रहा था। ट्रैफिक डायवर्जन किए जाने से गुरुवार को कहीं जाम की स्थिति भी नहीं रही।
इसे भी पढ़ें-बदायूं: तहेरे भाई को सीने में चाकू घोंपकर मार डाला