पेरू के खनिज श्रमिकों की आपसी झड़प में 14 की मौत, 31 लाेग गिरफ्तार

लीमा। दक्षिणी पेरू के अरेक्विपा विभाग में सोने की खदान में काम करने वाले श्रमिकों की आपसी झड़प में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अरेक्विपा अभियोजक मारिया डेल रोसारियो लोज़ादा ने बुधवार को पेरू के रेडियो समाचार चैनल को बताया कि शनिवार और मंगलवार को सात-सात शव बरामद किये गये। इन …
लीमा। दक्षिणी पेरू के अरेक्विपा विभाग में सोने की खदान में काम करने वाले श्रमिकों की आपसी झड़प में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अरेक्विपा अभियोजक मारिया डेल रोसारियो लोज़ादा ने बुधवार को पेरू के रेडियो समाचार चैनल को बताया कि शनिवार और मंगलवार को सात-सात शव बरामद किये गये।
इन शवों पर गोलियों के निशान पाये गये। उन्होंने बताया कि कुछ और शवों की बरामदगी हो सकती है क्योंकि अभी भी कई लोग लापता हैं। स्थानीय समाचार पत्र एल कॉमेर्सियो के अनुसार दो जून को कारवेली प्रांत के एटिको जिले में हुआनाक्विटा नामक एक विवादित क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी।
लोज़ादा ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में 31 लाेगों को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों से बरामद बन्दूकों आदि हथियारों की जांच करायी जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घटना में इनका प्रयोग हुआ अथवा नहीं।
इसी के साथ अभियोजन वहां से जुटाये गये वीडियो और ओडियो की जांच भी कर रहा है ताकि घटना के जिम्मेदार लोगों की पहचान की सके। अरेक्विपा थानाधिकारी लुइस पचेको ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने साउथपैन अमेरिका राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिसकी वजह से इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- China Plane Crash : चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, कई मकानों में लगी आग