हल्द्वानी: सरस बाजार का होगा सौंदर्यीकरण, मिलेगी शौचालय की सुविधा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर व महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने बुधवार को सरस बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरस बाजार में पार्किंग, गैस एजेंसी, बीकानेर स्वीट्स, यूको बैंक व स्टेट बैंक परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सरस बाजार के दुकान संचालकों ने बारिश में पार्किंग …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर व महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने बुधवार को सरस बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरस बाजार में पार्किंग, गैस एजेंसी, बीकानेर स्वीट्स, यूको बैंक व स्टेट बैंक परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सरस बाजार के दुकान संचालकों ने बारिश में पार्किंग व बाजार के भीतर पानी निकासी नहीं होने की शिकायत की।

उन्होंने कहा कि पानी व सीवर निकासी नहीं होने से गंदगी से जीना मुहाल होता है तो स्टॉक भी प्रभावित होता है। साथ ही बताया कि  इस बाजार में शौचालय की सुविधा नहीं है ऐसे में महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर एमडी ने बाजार प्रबंधन को पानी निकासी के लिए काम करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाजार में शौचालय की मरम्मत कर सुचारू करवाया जाएगा और बाजार का सौंदर्यीकरण भी होगा।