सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास पर पिता ने कहा- मैं भी उसके साथ जाना चाहता था मगर…

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास पर पिता ने कहा- मैं भी उसके साथ जाना चाहता था मगर…

मुंबई। फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। मगर उनके चाहने वालों के दिलों में वो आज भी हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे। सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई हैं। मूसेवाला की अंतिम अरदास में उनके पिता बलकौर सिंह काफी इमोशनल …

मुंबई। फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। मगर उनके चाहने वालों के दिलों में वो आज भी हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे। सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई हैं। मूसेवाला की अंतिम अरदास में उनके पिता बलकौर सिंह काफी इमोशनल नजर आए और उन्होंने नम आंखों से अपने बेटे को याद किया।

पिता बलकौर ने लाडले बेटे सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास के बाद कहा- मेरा बेटा एक साधारण सीधा-सादा बच्चा था। मेरे बेटे ने स्कूल जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाई, क्योंकि गांव से बस नहीं जाती थी। मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी और मेरे पास पैसा भी नहीं था।

लेकिन उसने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया। बात को आगे कहते हुए पिता बलकौर कहा- मेरे बेटे ने जेब में कभी पर्स नहीं रखा था, जब भी पैसे की जरूरत होती थी तो मुझसे मांगता था। लेकिन पता नहीं कितनी मनहूस 29 तारीख आई। बतादें कि यह दिन सिंगर के पिता और परिवार वालों के लिए बेहद मनहूस दिन था जिस दिन उनके लाडले बेटे सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

हत्या के दिन बेटे के साथ को लेकर पिता ने बोला-

बतादें कि सिद्धू मूसेवाला के हमले के दिन को लेकर सिंगर के पिता ने बताया कि वह भी उनके साथ जाना चाहते थे। बाकी की जानकारी देते हुए मूसेवाला के पिता ने कहा- मैं भी उसके साथ जाना चाहता था, लेकिन मुझे वो साथ लेकर नहीं गया। उसने मुझसे कहा कि आप खेत से आये हो आराम करो।

लाडले बेटे को याद करते हुए पिता ने नम आंखों से कहा- मुझे आज भी नहीं पता कि उसका क्या कसूर था? मेरा बेटा हमेशा कहता था कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। हमें कोई खतरा होता तो वो अकेले नहीं जाता। सोशल मीडिया पर बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। मेरी अपील है कि सोशल मीडिया पर उसके बारे में स्टोरी बढ़ा चढ़ा कर न दिखाओ। आप हर बात को खबर मत बनाओ।

सिंगर की मां की बेटे के लिए अंतिम अरदास

सिंगर सिद्धू मुसेवाला की मां ने अपने बेटे को अंतिम अरदास देते हुए दुखी मन से दी, सिंगर की मां चरण कौर ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा- 29 मई को मेरा सबकुछ खत्म हो गया, जिसने भी मेरे इस दुख में साथ दिया उसका धन्यवाद। आपने जो हौसला दिया उससे मुझे हिम्मत मिली है।

आपको बतादें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पंजाब पुलिस ने सिद्धू की हत्या मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था। बतादें कि सिद्धू के मर्डर की सुपारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाड़ा में बैठकर दी थी। सिद्धू मौत केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया है। सिद्धू के पिता ने इस केस की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है।

पढ़ें-सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी केस की जांच, एक आरोपी अरेस्ट