बरेली: स्कूल खुलने को पर अभी तक नहीं मिलीं किताबें, टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण आ रही दिक्कत

अमृत विचार, बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत अप्रैल में हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों की संख्या हो इसके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया गया लेकिन पढ़ाई के लिए जरूरी किताबें अभी तक बच्चों को नहीं उपलब्ध हो सकी हैं। इसकी वजह से छात्रों …
अमृत विचार, बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत अप्रैल में हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों की संख्या हो इसके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया गया लेकिन पढ़ाई के लिए जरूरी किताबें अभी तक बच्चों को नहीं उपलब्ध हो सकी हैं। इसकी वजह से छात्रों को दिक्कत हो रही है। किताबों के अभाव में शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने में मुश्किल हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अभी किताबें आने में दो माह का समय लग सकता है।
नौ दिन बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने वाला है। स्कूल खुलने पर बच्चों को बिना पुस्तकों के ही पढ़ना होगा। परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को विभाग की ओर से प्रतिवर्ष पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन अभी तक शासन से पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं। विभागीय अफसरों की मानें तो पुस्तकों के उपलब्ध होने में अभी समय लगेगा।
अप्रैल में स्कूल खुलने पर दिसंबर में पुस्तकों की टेंडर प्रक्रिया होनी थी, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। यदि जून में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर भी ली जाए तो पुस्तकों के प्रकाशन होने के बाद जनपद को उपलब्ध होने में ही दो माह का समय लग सकता है। इसके बाद विद्यालय पहुंचने में भी एक पखवाड़े का समय लग जाता है।
पुरानी किताबों से पढ़ रहे बच्चे
नई किताबें उपलब्ध न होने की वजह से अभी बच्चों को पुरानी किताबों से पढ़ाया जा रहा है। जिन बच्चों ने कक्षा पास कर अगली कक्षा में प्रवेश ले लिया हैं उन्हीं बच्चों की किताबें जमा करा ली गई थीं लेकिन कुछ पास हो चुके बच्चों ने किताबें जमा ही नहीं की है। ऐसे में बगैर किताबों के कोर्स पूरा कर पाना बच्चों के लिए चुनौती बना हुआ है।
विनय कुमार, बीएसए-
किताबों के लिए लगातार शासन से पत्राचार और बातचीत की जा रही है। किताबों के संबंध में अभी तक कोई पुष्ट सूचना नहीं है। शासन की ओर से किताबें आने पर छात्रों को वितरित कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन