हल्द्वानी में चल रही पुलिस भर्ती के 24 दिन में 18 अभ्यर्थी घायल, 4218 ने पार की बाधा

हल्द्वानी, अमृत विचार। मिनी स्टेडियम में चल रही पुलिस शारीरिक दक्षता परीक्षा के 24 दिन पूरे हो गए। 27 दिन चलने वाली भर्ती में अभी तक कुल 9600 लोगों ने आवेदन किया था और कुल 4218 शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर लिखित परीक्षा के लिए अपनी जगह बना ली है। 15 मई …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मिनी स्टेडियम में चल रही पुलिस शारीरिक दक्षता परीक्षा के 24 दिन पूरे हो गए। 27 दिन चलने वाली भर्ती में अभी तक कुल 9600 लोगों ने आवेदन किया था और कुल 4218 शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर लिखित परीक्षा के लिए अपनी जगह बना ली है।
15 मई से शुरू हुई शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में कुल 9600 आवेदकों में से 5956 अभ्यर्थी मैदन तक पहुंचे और 3644 अनुपस्थित हो गए। भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत नापतोल से की जाती है और इसी बाधा में फंस कर 839 लोग बाहर हो गए। जबकि बॉल थ्रो में 117, लंबी कूद में सबसे ज्यादा 707 और स्किपिंग में 54 अभ्यर्थी बाहर हुए। दौड़ से एक भी अभ्यर्थी बाहर नहीं हुई, जबकि शटल दौड़ से सिर्फ एक अभ्यर्थी बाहर हुई। दक्षता परीक्षा के दौरान 18 अभ्यर्थी घायल या अस्वस्थ हुए, जिन्हें 13 और 14 जून को पुन: परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इतने दिनों में कुल 4218 सफल हुए।