मुरादाबाद : फ्लैट बुक कराकर 35.55 लाख रुपये हड़पे, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद : फ्लैट बुक कराकर 35.55 लाख रुपये हड़पे, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। फ्लैट बुक कराकर 35.55 लाख रुपये हड़पने में सीओ के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड स्थित ग्रौर ग्रेशियस के सामने स्थित एमएस बिल्डर्स इंपीरियल ग्रीन के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार मल्होत्रा की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। फ्लैट बुक कराकर 35.55 लाख रुपये हड़पने में सीओ के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड स्थित ग्रौर ग्रेशियस के सामने स्थित एमएस बिल्डर्स इंपीरियल ग्रीन के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार मल्होत्रा की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कटघर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र प्रेम प्रकाश गुप्ता ने चौथी मंजिल पर 45 लाख रुपये का एक फ्लैट बुक किया था। सौरभ गुप्ता ने 10 फरवरी 2015 को साढ़े चार लाख रुपये बुकिंग धनराशि भी चैक के जरिए जमा करा दी थी।

धर्मेंद्र कुमार मल्होत्रा के अनुसार उन्होंने 10 मार्च 2015 को फ्लैट का एलाटमेंट एवं बायर एग्रीमेंट भी सौरभ गुप्ता के हक में लिखित रूप से कर दिया। इस एग्रीमेंट के आधार पर सौरभ गुप्ता ने इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) की सिविल लाइंस शाखा से 32 लाख 27 हजार दो सौ रुपये का हाउसिंग लोग 26 मार्च को स्वीकृत करा लिया। इसके बाद सौरभ गुप्ता ने कुल 39 लाख पांच सौ रुपये चैक द्वारा धर्मेंद्र मल्होत्रा को अदा कर दिए। बाकी 13 लाख 26 हजार 693 रुपये नहीं दिए। इसके बाद सौरभ गुप्ता ने उन्हें बताए बिना ही विशाल सेठी को 49 लाख 50 हजार रुपये में यह फ्लैट बेच दिया। विशाल सेठी ने साढ़े 49 लाख रुपये दे दिए। मौखिक अनुबंध के आधार पर सौरभ गुप्ता ने उनसे लाभ की धनराशि 40 लाख 30 हजार रुपये मांगे तो उन्होंने 35 लाख 55 हजार रुपये सौरभ गुप्ता को दे दिए। इस रकम को सौरभ गुप्ता ने बैंक के हाउसिंग लोन के खाते में जमा नहीं किया।

आरोपी ने यह रकम अपनी बचत खाते में जमा करके अपनी पत्नी के नाम से ट्रांसफर कर इंडियन बैंक को चूना लगा दिया। जानकारी होने पर धर्मेंद्र मल्होत्रा ने सौरभ से बैंक को रकम लौटाने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं मुकदमा लड़ने की धमकी भी दी। धर्मेंद्र मल्होत्रा ने सीओ सिविल लाइंस को तहरीर देकर आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सौरभ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : देवर ने किया दुष्कर्म, पति ने तलाक देकर घर से निकाला

 

ताजा समाचार

IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद