बरेली: अतिक्रमण हटाया और गंदगी फैलाने पर जुर्माना भी वसूला

बरेली: अतिक्रमण हटाया और गंदगी फैलाने पर जुर्माना भी वसूला

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम ने सुबह से लेकर शाम तक अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला सोमवार को सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी व प्रवर्तन दल के कर्नल सुधीर भोला की अगुवाई में ईसाइयों की पुलिया से सेटेलाइट तक दोनों …

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम ने सुबह से लेकर शाम तक अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला सोमवार को सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी व प्रवर्तन दल के कर्नल सुधीर भोला की अगुवाई में ईसाइयों की पुलिया से सेटेलाइट तक दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया।

यहां कई लोगों ने नाले को बंद कर दिया था। उनसे जगह खाली कराई गई। राम वाटिका गेट नंबर एक के पास आटोमोबाइल के दुकानदार सड़क के सामने अतिक्रमण हटता देख सड़क पर फैला अपना सामान समेटने लगे। जब टीम उनकी दुकानों के पास पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला। दुकानदार सामान समेटकर दुकानों के अंदर हो गए थे। सहायक नगर आयुक्त ने देखा कि पॉलीथिन से नाला चोक है। उन्होंने कहा कि नगर निगम करोड़ों रुपया खर्च करके नाला साफ करा रहा और यहां नालियों में प्रतिबंधित पॉलीथिन डाली गई है। उन्होंने सभी दुकानदारों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।

बिना रसीद बुक के आ गए सफाई निरीक्षक
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का आदेश सहायक नगर आयुक्त ने दिया। लेकिन सफाई निरीक्षक रसीद बुक लेकर नहीं चल रहे थे। उन्होंने दुकानदारों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना तो वसूला लेकिन रसीद नहीं दी। इस पर एक दुकानदार सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी के पास पहुंच गया। उसने रसीद नहीं मिलने की बात कही। एसएनए ने निरीक्षक से रसीद देकर ही भुगतान लेने और अभियान में रसीद लेकर चलने की बात कही ।

नाले से अतिक्रमण हटाया
वीरसावरकर नगर में नूरी मस्जिद के पास नाले पर अतिक्रमण कर दीवार बना ली गई थी। टीम ने इसे हटाकर जमीन पर कब्जा लिया। बीसलपुर चौराहे से फल के ठेले हटवाए। ग्रीन पार्क गेट पर सड़क पर खुली दुकानों को भी टीम ने प्रवर्तन दल के सुरक्षा दस्तों की मौजूदगी में हटाया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रज़ा खान ने मीटिंग में किया ऐलान, 10 जून को होने वाला धरना प्रदर्शन नहीं होगा स्थगित