Gyanvapi Masjid Case: सीजेएम कोर्ट में एक अन्य याचिका दायर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी पर लगा आरोप

वाराणसी। सीजेएम कोर्ट में एक अन्य याचिका भी दायर की गई है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव, उसके सदस्यों और एक हजार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। उन लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। चौबेपुर क्षेत्र के बर्थराकला के रहने वाले एडवोकेट राजा …
वाराणसी। सीजेएम कोर्ट में एक अन्य याचिका भी दायर की गई है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव, उसके सदस्यों और एक हजार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। उन लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।
चौबेपुर क्षेत्र के बर्थराकला के रहने वाले एडवोकेट राजा आनंद ज्योति सिंह ने 3 जून को स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में आवेदन दिया था। इसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की जगह पर लोग हाथ-पैर धो रहे थे।
कोर्ट की रोक के बाद भी लोग वहां पर हाथ-पैर धोने की जिद कर रहे थे। इसे एक वर्ग की भावना को आहत करने का प्रयास बताया गया है। इस मामले पर भी सुनवाई होनी है।
पढ़ें- ज्ञानवापी को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले- हर एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना