मध्य प्रदेश में भिड़ंत के बाद मोटरसाइकिल में आग लगी, मां और बच्चे समेत चार की मौत
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में छोटी मालवाहक गाड़ी से भीषण भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में 25 वर्षीय महिला, उसका सात महीने का बेटा और आठ साल की बेटी …
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में छोटी मालवाहक गाड़ी से भीषण भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में 25 वर्षीय महिला, उसका सात महीने का बेटा और आठ साल की बेटी शामिल हैं। सिमरोल पुलिस थाने के प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने बताया कि भीषण हादसा इंदौर-खंडवा रोड पर रविवार शाम हुआ, जब छोटी मालवाहक गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल में आग लग गई।
भदौरिया के मुताबिक, मोटरसाइकिल चला रहे लोकेश मकवाना (20) ने लपटों की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी बहन पूजा (25) और उसके दो बच्चे टक्कर के बाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा ने नजदीकी महू कस्बे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली, जबकि उसके बेटे जय और बेटी उमी को इंदौर के एक अस्पताल भेजा गया, लेकिन भीषण हादसे में गंभीर चोटों के कारण दोनों बच्चों की भी जान नहीं बचाई जा सकी। भदौरिया के अनुसार, हादसे के बाद चालक अपनी मालवाहक गाड़ी को लावारिस छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान के नागौर में हादसा, पानी पीने टांके में उतरे तीन लोगों की मौत, नहीं लगा गहराई का अंदाजा