बरेली: यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए बरेली के 17 निशानेबाजों ने किया क्वालीफाई
बरेली, अमृत विचार। 3 जून से 7 जून तक मुजफ्फर नगर में आयोजित 15वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 20 से अधिक शूटर राइफल पिस्टल इवेंट में प्रतिभाग किया। इस दौरान आईएसएसएफ कैटेगरी और एनआर कैटेगरी के राइफल पिस्टल मैच खेले गए। इसमें 10 मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) सब …
बरेली, अमृत विचार। 3 जून से 7 जून तक मुजफ्फर नगर में आयोजित 15वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 20 से अधिक शूटर राइफल पिस्टल इवेंट में प्रतिभाग किया। इस दौरान आईएसएसएफ कैटेगरी और एनआर कैटेगरी के राइफल पिस्टल मैच खेले गए। इसमें 10 मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) सब यूथ कैटेगरी में अकादमी के शूटर राम ने 563/600 का स्कोर कर अपना बेहतर प्रदर्शन किया।
10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) इवेंट में शौर्य सिंह, दिव्यांशी सिंह, उदित कुमार, जोहेब, शिवम सिंह, ऋषभ सिंह पूर्वोत्तर रेलवे सनत जैन, विराज बंसल, अधिकांश, स्वाति, जोहैब, उदित, शिवम, यथार्थ, हिरदांश, चहक भारद्वाज, ने 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मेन इवेंट में सनत ने 223/300 स्कोर कर स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
अकादमी के डायरेक्टर व कोच नेशनल शूटर देवव्रत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 1800 से अधिक खिलाड़ियों ने पूरे यूपी से प्रतिभाग किया जो की अपने आप में एक कीर्तिमान है। इतने अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ी अगले माह होने वाली आगामी 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कागजों में दस्त नियंत्रण अभियान, बच्चे हो रहे डायरिया का शिकार