राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होना खुशी की बात: गहलोत

राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होना खुशी की बात: गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होने पर शनिवार को खुशी जतायी। गहलोत ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा है। देश में औसतन …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होने पर शनिवार को खुशी जतायी। गहलोत ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा है। देश में औसतन प्रत्येक 10 में से 4 लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है लेकिन राजस्थान में प्रत्येक 10 में से 9 लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। यह चिरंजीवी योजना की सफलता का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध है। चिरंजीवी योजना एवं आरजीएचएस से जुड़े परिवार अब महंगे इलाज की चिन्ता से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आयुष्मान भारत योजना को सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना-2011 के पात्र परिवारों के साथ राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तर्ज पर देश के हर नागरिक के लिए लागू करें जिससे हर परिवार को 10 लाख रुपये के बीमा का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें- राजस्थान उच्च न्यायालय में पहली बार एक साथ न्यायाधीश बने पति-पत्नी

 

 

ताजा समाचार

22 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का दिया था हुक्म
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट