लखीमपुर-खीरी: जालसाज ने खाते से उड़ाए एक लाख 81 हजार 88 रुपये

लखीमपुर-खीरी: जालसाज ने खाते से उड़ाए एक लाख 81 हजार 88 रुपये

अमृतविचार, लखीमपुर खीरी। साइबर अपराधियों ने शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी विवेक कुमार त्रिवेदी के क्रेडिट कार्ड खाते से एक लाख 81 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी विवेक …

अमृतविचार, लखीमपुर खीरी। साइबर अपराधियों ने शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी विवेक कुमार त्रिवेदी के क्रेडिट कार्ड खाते से एक लाख 81 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी विवेक कुमार त्रिवेदी ने बताया कि उनका एक्सिस बैंक में बचत खाता है। उनके खाते से किसी जालसाज ने एक लाख, 81 हजार 88 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। खाते से रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी उन्हें मैसेज आने पर हुई। विवेक ने बताया कि उन्होंने न तो किसी को अपने खाते की कोई जानकारी दी और न ही उनके पास कोई कॉल आई।

रुपये ट्रांसफर होने के बारे में जब वह जानकारी लेने एक्सिस बैंक पहुंचा तो बैंक प्रबंधन उसे ठीक तरीके से कोई जानकारी नहीं दे रहा है। पीड़ित ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: भारत के फर्जी पते पर नेपाल की महिला ने बनवाया वीजा और पासपोर्ट