हल्द्वानी: पुलिस ने ग्राहक बनकर चरस तस्कर दबोचा

हल्द्वानी: पुलिस ने ग्राहक बनकर चरस तस्कर दबोचा

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशीले पदार्थों की बरामदगी और तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अब ग्राहक बनकर जाल बिछा रही है। नशे की चेन तोड़ने के लिए बनभूलपुरा पुलिस ग्राहक बनकर तस्कर से चरस खरीदने बनभूलपुरा स्लॉटर हाउस के पास पहुंच गई, जहां से चरस तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशीले पदार्थों की बरामदगी और तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अब ग्राहक बनकर जाल बिछा रही है। नशे की चेन तोड़ने के लिए बनभूलपुरा पुलिस ग्राहक बनकर तस्कर से चरस खरीदने बनभूलपुरा स्लॉटर हाउस के पास पहुंच गई, जहां से चरस तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम चरस की खेप बरामद की।

गिरफ्तार किए गए आरोपी आसिफ खां (45) निवासी दिलीप सिंह हरीगढ़, काठगोदाम ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को थोडी-2 मात्रा में पर्वतीय क्षेत्रों से इकट्ठा करके लाकर बनभूलपुरा एवं हल्द्वानी क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों में बेचने का काम करता था।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के अनुसार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल रिजवान, दिलशाद अहमद, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, अमनदीप सिंह शामिल रहे।