बरेली: शूटर्स 15वीं प्री यूपी स्टेट प्रतियोगिता में लगाएंगे निशाना

अमृत विचार, बरेली। मुजफ्फनगर में 3 से 7 जून तक आयोजित होने वाली 15वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 20 से अधिक निशानेबाज राइफल पिस्टल इंवेट में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में आईएसएसएफ कैटेगरी व एनआर कैटेगरी के राइफल पिस्टल मैच खेले जाएंगे। 10 मीटर एयर पिस्टल …
अमृत विचार, बरेली। मुजफ्फनगर में 3 से 7 जून तक आयोजित होने वाली 15वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 20 से अधिक निशानेबाज राइफल पिस्टल इंवेट में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में आईएसएसएफ कैटेगरी व एनआर कैटेगरी के राइफल पिस्टल मैच खेले जाएंगे।
10 मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) इवेंट में धैर्य बंसल, पीयूष प्रजापति, राम, 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) इवेंट में शौर्य सिंह, दिव्यांशी सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डीपीओ सनत जैन, विराज बंसल, अधिकांश, स्वाति, जोहैब, उदित, शिवम, यथार्थ, हिरदांश, ऋषभ सिंह, चहक भारद्वाज समेत अन्य निशानेबाज प्रतिभाग करेंगे।
वहीं, 25 मीटर 22 स्पोर्ट्स पिस्टल (आईएसएसएफ) वुमेन में नेशनल शूटर नेहा, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मेन इवेंट में में पीयूष, जीवन जोत सिंह, आशीष भारद्वाज, सनत जैन प्रतिभाग करेंगे। अकादमी के डायरेक्टर व कोच नेशनल शूटर देवव्रत ने बताया कि बरेली में शूटिंग खेल में खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: हक की बात जिलाधिकारी के साथ में सबसे अधिक मकान की आईं शिकायतें