हल्द्वानी: मिनी स्टेडियम में धूल फांक रहे कोविड अस्पताल को हटाने की तैयारी, खिलाड़ियों को मिलेगी राहत

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में खिलाड़ियों के ठिकाने मिनी स्टेडियम में कोविड अस्पताल बना दिया गया था। अब कोरोना का खतरा कम होने के बाद प्रशासन को मिनी स्टेडियम में बनाए अस्थायी कोविड अस्पताल को हटाने की याद आ गई है। जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दीकी ने बताया कि बीते दिनों जिलाधिकारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में खिलाड़ियों के ठिकाने मिनी स्टेडियम में कोविड अस्पताल बना दिया गया था। अब कोरोना का खतरा कम होने के बाद प्रशासन को मिनी स्टेडियम में बनाए अस्थायी कोविड अस्पताल को हटाने की याद आ गई है। जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दीकी ने बताया कि बीते दिनों जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब मिनी स्टेडियम से कोविड अस्पताल हटाने की कवायद शुरू होने के आसार हैं। जिसके बाद खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा।

बताते चलें कि हल्द्वानी शहर के इकलौते मिनी स्टेडियम के इंडोर गेम सेक्शन को 07 मई 2021 को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था। यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस और जिम के लिए बनाए गए इंडोर हॉल में 350 बैड के साथ आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर समेत तमाम सुविधाएं जुटाईं गई थीं। जिसके बाद यहां खिलाड़ियों का प्रवेश पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। लेकिन कोरोना की धीमी लहर के चलते इस अस्पताल में न तो मरीज ही भर्ती हुए और न ही इस दौरान खिलाड़ी ही अभ्यास कर सके। ऐसे में यह अस्थायी कोविड अस्पताल धूल फांकने के मजबूर हो गया।
कई महीनों बाद अब जिला प्रशासन को मिनी स्टेडियम से इस कोविड अस्पताल को हटाने की सुध आई है। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मिनी स्टेडियम से कोविड बैड और दूसरे उपकरण हटाने के निर्देश दिए हैं। जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दीकी ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद उम्मीद है कि जल्द ही कोविड के बेड और उपकरण हट जाएंगे, जिसके बाद खिलाड़ियों के लिए इंडोर गेम सेक्शन से दरवाजे खोल दिए जाएंगे।