बहराइच: नौसादर और यूरिया मिलाकर बना रहे थे जहरीली शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा, गिरफ्तार

बहराइच: नौसादर और यूरिया मिलाकर बना रहे थे जहरीली शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा, गिरफ्तार

अमृत विचार/बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा गांव में जहरीली शराब बन रही थी। जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 70 लीटर शराब, यूरिया और नौसादर भी बरामद की है। सभी को नष्ट करा दिया है। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र …

अमृत विचार/बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा गांव में जहरीली शराब बन रही थी। जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 70 लीटर शराब, यूरिया और नौसादर भी बरामद की है। सभी को नष्ट करा दिया है।

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर के मजरा गोडियनपुरवा और भग्गा पुरवा गांव में जहरीली शराब बनने की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस को लगी। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि आबकारी निरीक्षक नानपारा, महसी और सदर की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने गुरुवार सुबह गांव में छापेमारी की।

गांव में 70 लीटर जहरीली शराब, 709 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर और दो हजार किलोग्राम लहन बरामद किया गया। जिसे नष्ट करा दिया गया है। जबकि जहरीली शराब बना रहे ग्रामीण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यूरिया और नौसदार निर्मित शराब के सेवन से जान जा सकती है। ऐसे में लोग इसका सेवन न करें।

पढ़ें-जहरीली शराब कांड मामले में सब इंस्पेक्टर निलंबित, तीन गिरफ्तार