बरेली: 34 खिलाड़ियों ने शिविर में जानी फुटबॉल की बारीकियां

अमृत विचार, बरेली। जिला फुटबॉल संघ की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर की बुधवार को शुरुआत की गई। इस दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की ओर से खिलाड़ियों को फुटबॉल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रॉविंसन ने बताया कि अंडर-16 खिलाड़ियों के खेल को बेहतर …
अमृत विचार, बरेली। जिला फुटबॉल संघ की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर की बुधवार को शुरुआत की गई। इस दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की ओर से खिलाड़ियों को फुटबॉल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रॉविंसन ने बताया कि अंडर-16 खिलाड़ियों के खेल को बेहतर कराने के उद्देश्य से संघ की ओर से ये प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है।
शिविर में कोच आरके सिंह ने पहले दिन खिलाड़ियों को अच्छा खिलाड़ी बनने के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने शिविर में आए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर में 32 बालक व दो बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार ये प्रशिक्षण शिविर 14 जून तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: औद्योगिक वातावरण के लिए परसाखेड़ा क्षेत्र के विस्तार की तैयारी