हल्द्वानी: गौवंशीय पशुओं की व्यवस्था कराने की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं के लिये उचित व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। कालाढूंगी विधानसभा के ग्रामीणों ने गौवंशीय आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं के लिये उचित व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। कालाढूंगी विधानसभा के ग्रामीणों ने गौवंशीय आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को सौंपा था।

जिसमें कहा था कि हल्द्वानी से सटे ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक संख्या में लावारिश गौवंशीय पशुओं के घूमने से सड़क मार्गों में आये दिन दुर्घटना होती है। जानवरों के आपस में लड़ने की घटना से राहगीरों का चोटिल होना और छोटे स्कूली बच्चों को घायल करने जैसी घटनायें आम हो गई हैं। काश्तकारों की फसलों को भी इन लावारिस गौवंशीय पशुओं से नुकसान हो रहा है।

इन घटनाओं को देखते हुये, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रकरण का समाधान निकाल कर अवगत कराने को कहा है।