बरेली: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डीटीआई में हुआ कार्यक्रम

बरेली: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डीटीआई में हुआ कार्यक्रम

बरेली, अमृत विचार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को व्यसनों से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। बीके पारुल ने बताया कि हमारे देश में लाखों लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारी …

बरेली, अमृत विचार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को व्यसनों से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। बीके पारुल ने बताया कि हमारे देश में लाखों लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारी तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब पीने के कारण होती हैं। सड़क दुर्घटना का भी एक मुख्य कारण ये व्यसन ही हैं। इन व्यसनों ने अनेक परिवारों को खत्म कर दिया है।

इस अवसर पर रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय बरेली की क्षेत्रीय संचालिका बीके पार्वती, बीके नीता, रीजनल इंस्पेक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह, बीके दिनेश, बीके अनुराग ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे रोपित किए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष समेत तीन नेताओं की सदस्यता निलंबित