नितिन गडकरी ने अजमेर के गेगल टोल नाके की जांच के दिए निर्देश

नितिन गडकरी ने अजमेर के गेगल टोल नाके की जांच के दिए निर्देश

अजमेर। केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में अजमेर के गेगल स्थित टोल नाके की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिये है। अजमेर विधायक वासूदेव देवनानी ने गडकरी को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए टोल नाके को समाप्त करने की मांग की थी। अजमेर से किशनगढ़ की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या …

अजमेर। केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में अजमेर के गेगल स्थित टोल नाके की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिये है। अजमेर विधायक वासूदेव देवनानी ने गडकरी को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए टोल नाके को समाप्त करने की मांग की थी।

अजमेर से किशनगढ़ की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर किशनगढ़ टोल तथा गेगल टोल संचालित है। खास बात ये है कि दोनों के बीच महज 19 किलोमीटर का अन्तर है, जो नई टोल नीति के नियमविरुद्ध है। नवीन नीति के तहत गेगल टोल नियमविरुद्ध है, जिस पर देवनानी ने केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित कर कार्यवाही की मांग की थी।

देवनानी ने बताया कि श्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि कम दूरी पर दो बार टोल वसूला जाना सिद्धांतः नियमविरुद्ध है, जिससे न केवल बाहर का बल्कि जिले का नागरिक भी प्रभावित आर्थिक मार झेल रहा है।

इसे भी पढ़ें- चौथी तिमाही में जीडीपी 4.1 प्रतिशत बढ़ी, वार्षिक वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही