बाराबंकी: गांव,गली, शहर में हुआ भंडारों का आयोजन, आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु

बाराबंकी: गांव,गली, शहर में हुआ भंडारों का आयोजन, आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु

अमृत विचार/बाराबंकी। हनुमान जी के पवित्र जेष्ठ माह के तीसरे मंगल पर भोर से लेकर देर शाम तक शहर के मुख्य हनुमान मंदिरों सहित गांवों तक बने विशाल हनुमान मंदिरों में भक्ति रस की त्रिवेणी बहती रही। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन किया। जिसमें पूड़ी-सब्जी,मीठी-बूंदी सहित तरह-तरह के वे पदार्थों का …

अमृत विचार/बाराबंकी। हनुमान जी के पवित्र जेष्ठ माह के तीसरे मंगल पर भोर से लेकर देर शाम तक शहर के मुख्य हनुमान मंदिरों सहित गांवों तक बने विशाल हनुमान मंदिरों में भक्ति रस की त्रिवेणी बहती रही। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन किया। जिसमें पूड़ी-सब्जी,मीठी-बूंदी सहित तरह-तरह के वे पदार्थों का वितरण बड़े ही श्रद्धा भाव से किया गया।

जेष्ठ माह के दिन मंगल दिनों को लोग बड़े मंगल के रूप से भी जानते हैं। बड़ा मंगल के दिन सात चिरंजीवियों मेरे से एक श्री हनुमानजी की विशेष रुप से साधना आराधना की जाती है। श्री हनुमान उन सात पवित्र देवताओं में से एक हैं जूसर शरीर युगों युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद है। ऐसे में बजरंगी के इस पावन पर्व पर उनकी विधि विधान से पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

इस दिन श्रद्धालु चना गुड़ मीठी पूड़ी आदि चढ़ाकर श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा रामसनेही घाट क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर दिखा, जहां तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में भंडारा व पेय पदार्थ के वितरण का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओं ने कोटवा सड़क में श्री नाथ मंदिर पर सुंदरकांड के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हुकुम सिंह वर्मा, दिवाकर मिश्रा, प्रधान सुधाकर मिश्रा, कृष्णा महाराज, मनीष रावत, विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पढ़ें-बाराबंकी: नागेश्वर नाथ मंदिर पर लगा मेला, पुराने हनुमान मंदिर पर भी भक्तों का तांता

ताजा समाचार