मुरादाबाद: व्यापारी अब बाजार में घूमकर अतिक्रमण हटाने को करेंगे जागरूक

मुरादाबाद: व्यापारी अब बाजार में घूमकर अतिक्रमण हटाने को करेंगे जागरूक

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुराने बाजार में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों के अनुरोध पर निगम प्रशासन ने महापौर के कहने पर रोक लगाई है। पिछले दिनों महापौर के साथ व्यापारी नेताओं की हुई बैठक में व्यापारियों ने भरोसा दिलाया था कि वह खुद अतिक्रमण हटा लेंगे। उनका उत्पीड़न न किया जाए। इस क्रम में अब व्यापारी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुराने बाजार में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों के अनुरोध पर निगम प्रशासन ने महापौर के कहने पर रोक लगाई है। पिछले दिनों महापौर के साथ व्यापारी नेताओं की हुई बैठक में व्यापारियों ने भरोसा दिलाया था कि वह खुद अतिक्रमण हटा लेंगे। उनका उत्पीड़न न किया जाए।

इस क्रम में अब व्यापारी स्वयं बाजार में घूमकर स्वयं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की अपील करेंगे। महापौर विनोद अग्रवाल से वार्ता में जो तय हुआ उसकी जानकारी देंगे। नालियों पर लोहे की फोल्डिंग सीढ़ियां बनाने, फुटपाथ पर सामान रखने की अपील करेंगे।

निगम को करनी चाहिए पार्किंग की व्यवस्था
व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष विजय मदान ने कहा कि बैठक में जो तय हुआ है, उसकी जानकारी व्यापारी को दी जाएगी। बशर्ते निगम व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करेगा। अतिक्रमण हटाने में व्यापारी स्वयं सहयोग करेंगे। कहा कि निगम को पार्किंग की व्यवस्था भी करनी चाहिए। इससे सड़कों पर जहां-तहां खड़े वाहन पार्किंग में खड़े होंगे तो जाम की स्थिति से बचेंगे। काफी व्यापारियों ने अपना सामान स्वयं अंदर रखना शुरू कर दिया है। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुराने बाजार में एक हफ्ते का अतिक्रमण अभियान रोका गया है। अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दान के स्कूल का भी कायाकल्प योजना में जीर्णोद्धार नहीं