पीएम मोदी के मंगलवार को शिमला आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी: जयराम ठाकुर

पीएम मोदी के मंगलवार को शिमला आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी: जयराम ठाकुर

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को शिमला दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत करते हुए दी। जयराम ने कहा कि 31 मई को प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण और राष्ट्रीय महत्त्व वाला कार्यक्रम बताया। …

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को शिमला दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत करते हुए दी। जयराम ने कहा कि 31 मई को प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण और राष्ट्रीय महत्त्व वाला कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आठ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर मोदी शिमला आ रहे हैं और यह कार्यकाल यशस्वी कार्यकाल रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आठ वर्ष में भारत को एक नई पहचान मिली है। भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पटल पर आगे बढ़ा है जिसे हर कोई सहजता से देख और महसूस कर सकता है। आज तक देश में जितने भी प्रधानमंत्री रहे उनमें से प्रधानमंत्री मोदी की महामारी से निपटने की सबसे बड़ी चुनौती रही है और इसके बावजूद भी देश आगे बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को आठ वर्ष के सफलता पूर्वक कार्यकाल के लिए बहुत बधाई दी और उनके कार्यकाल को देश के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान में बड़े योगदान के रूप में याद किए जाने वाला बताया। वे प्रधानमंत्री के आठ वर्ष के कार्यकाल को लेकर मिले थे और उन्हें प्रदेश आने का आग्रह किया था जिसमें प्रधानमंत्री ने उन्हें 31 मई को रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में गरीब कल्याण सम्मेलन और और किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करने को शामिल करने का सुझाव दिया था जिसे कल रिज मैदान से शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि रिज मैदान पर होने वाले गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में देशभर से मुख्यमंत्री जुड़ेंगे और जिला मुख्यालय में भी वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके अलावा 17 लाख से अधिक लोग वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के 50 हजार लोग जुड़ेंगे और 11 जिलों के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से इसका हिस्सा बनेंगे जिसमें मंत्री और विधायक उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान किसान सम्मान निधि के रूप में 11 वीं किस्त के रूप में 21000 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी जिससे 80 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जगह जगह स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया है लेकिन रिज पर पहुंचने के दौरान रास्ते में लोग चलते चलते उनका अभिनन्दन कर पाएंगे। जयराम ने बताया कि प्रधानमंत्री 16 और 17 मई को धर्मशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लेने एक बार फिर हिमाचल आएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ वर्ष के राजग के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश को एम्स, अटल टनल रोहतांग का समय बाद पूरा होना, पर्यटन के क्षेत्र में एबीवीपी प्रोजेक्ट स्वीकृत होना और 800 करोड रुपए का सहायता फंड उपलब्ध होना इस बात का द्योतक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश से बेहद लगाव है। मुख्यमंत्री ने बताया कि रिज पर होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- जदयू को मजबूत बनाने के लिए करते रहेंगे काम : आरसीपी सिंह