मुरादाबाद : 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में दंपति समेत चार के खिलाफ मुकदमा

मुरादाबाद : 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में दंपति समेत चार के खिलाफ मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। रंगदारी मांगने के आरोप में दंपति समेत चार के खिलाफ मझोला पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की है। रंगदारी न देने पर आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रंगदारी मांगने के आरोप में दंपति समेत चार के खिलाफ मझोला पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की है। रंगदारी न देने पर आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार फेस दो निवासी विनोद अग्रवाल ने बताया कि उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल की ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की चैक बुक कहीं गिर गईं थीं। इस पर उन्होंने सात फरवरी 2007 को सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और अपने एकाउंट बंद करा दिए।

कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि विकास अग्रवाल व उनकी पत्नी दिशा अग्रवाल निवासी हरपालनगर थाना गलशहीद, आकाश गुप्ता निवासी मकबरा द्वितीय थाना गलशहीद और क्षमा अग्रवाल निवासी हरपालनगर थाना गलशहीद ने आपस में षड़यंत्र करके उनके व उनकी पत्नी के चैकों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। चैकों में कूटरचना करके और अपने नाम और विभिन्न धनराशि भरकर लगभग 38 लाख रुपये की धनराशि भरकर उन्हें बैंक भुगतान के लिए लगाया। मगर वह पहले से ही खाता बंद करा चुके थे। इसलिए आरोपी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। तब आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करने लगे। चैक का दुरुपयोग करके झूठे मुकदमे लिखाने की धमकी देते हुए 40 रुपये की रंगदारी मांगने लगे। बाद में आरोपी 22 लाख पर आ गए। विकास अग्रवाल और आकाश गुप्ता ने पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पीड़ित के अनुसार 16 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटर से मानसरोवर गए थे। शाम करीब सात बजे शाम लौटते समय मानसरोवर पैराडाइज के पास दिल्ली रोड पर आकाश गुप्ता और विकास अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ उनका रास्ता रोक लिया। धमकी दी कि तुझे मुकदमा लड़ते हुए बहुत दिन हो गए हैं। रंगदारी नहीं दी तो अंजाम बुरा होगा। आरोपियों ने उनकी पत्नी से भी गाली गलौज करते हए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने 18 अप्रैल को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई मगर कुछ नहीं हुआ। तब पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि दंपति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, कारोबारी की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री