आमिर खान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आउट, सोशल मीडिया पर आया Excitement Review
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’का ट्रेलर रिलीज हो गया। फैंस का बेसब्री का इंतजार पूरा हो गया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर का पहला रिव्यू सामने आया हैं। दरअसल, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’का ट्रेलर रिलीज हो गया। फैंस का बेसब्री का इंतजार पूरा हो गया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर का पहला रिव्यू सामने आया हैं। दरअसल, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने इस फिल्म का ट्रेलर देख लिया है। जिसके बाद फिल्म को लेकर उन्होनें अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
उमैर संधू ने ट्वीट कर लिखा, ‘लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर शानदार है। आमिर खान, वाउ आपने कमाल कर दिया। करीना कपूर खान स्टनिंग लग रही हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देने वाला है।’
#LaalSinghChaddha Trailer is MINDBLOWING! #AamirKhan Wow ! You Nailed it ?? #KareenaKapoorKhan looking Stunning ❤️ ! #LaalSinghChaddhaTrailer will Break all Records on Social Media ✅
— Umair Sandhu (@UmairSandu) May 26, 2022
आपको बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर निर्देशक अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था।