फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का First Song हुआ रिलीज, गाना सुनकर थिरक उठेंगे आप

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का First Song हुआ रिलीज, गाना सुनकर थिरक उठेंगे आप

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस वरुण धवन और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का पहला गाना ‘द पंजाबन सॉन्ग’ रिलीज हो गया है। द पंजाबन सॉन्ग को देखने के बाद सभी गाने की मस्ती में झुम उठे हैं। अब ये सॉन्ग तो शादी सीजन के लिए फिक्स हो गया है। ‘द पंजाबन सॉन्ग’ में …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस वरुण धवन और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का पहला गाना ‘द पंजाबन सॉन्ग’ रिलीज हो गया है। द पंजाबन सॉन्ग को देखने के बाद सभी गाने की मस्ती में झुम उठे हैं। अब ये सॉन्ग तो शादी सीजन के लिए फिक्स हो गया है।

‘द पंजाबन सॉन्ग’ में कियारा और वरुण के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल को मस्ती में नाचते नजर आयेंगे। गाने में पूरी फैमिली मिलकर एन्जॉय कर रही है। आपको बतादें कि कुछ दिन पहले यह गान विवादों में था। गाने के कॉपीराइट को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर को खूब खरी-खरी सुनाई थी।

अबरार ने करण पर उनके गाने को चुराने का आरोप भी लगाया है। कॉपीराइट के इस मामले पर अबरार ने लीगल एक्शन लेने की बात कही थी। हालांकि, बाद में टी-सीरीज और धर्मा प्रोडक्शन ने साफ किया था कि इस गाने को अपनी फिल्म में लेने के लीगल राइट्स उनके पास हैं।

बात करें फिल्म जुग जुग जियो की तो यह फिल्म तलाक की कहानी पर आधारित है। फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल ने काम किया है। इसे डायरेक्टर राज मेहता ने है बनाया हैं। करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इसे फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

पढ़ें-‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के लिए रूस पहुंचे वरुण धवन और कियारा आडवाणी