Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने पर Ram Gopal Verma और Pooja Bhatt ने दिया रिएक्शन, Tweet कर कही यह बात

मुंबई। एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है। राम गोपाल वर्मा …
मुंबई। एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है।
राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है। राम गोपाल वर्मा ने लिखा है कि आर्यन खान के केस में सिर्फ एक अच्छी चीज यही रही है कि ये सेलिब्रिटी शाहरुख खान के बेटे का केस था।
The only good thing which came about in #AryanKhan case is him being a celebrity @iamsrk ‘s son , it helped in vastly exposing the inefficiency and recklessness of various agencies subjecting innocent people to harassment which otherwise the common people can’t and won’t know of
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 27, 2022
उन्होंने आगे कहा कि इस केस ने निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने वाली विभिन्न एजेंसियों की कमियों और लापरवाही को सामने लाने में मदद की है। इस बारे में शायद कॉमन लोग नहीं।
Sameer who? Er sorry,where? Ah! Probably very busy being a righteous,publicity shy officer elsewhere? So much of a mess to clean up after all. And who better than the least corrupt of them all to cure society of all evil & rot. Except this time,no selfies allowed. #truthprevails
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 27, 2022
पूजा भट्ट ने भी आर्यन खान के केस पर प्रतिक्रिया दी थी। पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि समीर कौन? सॉरी, कहां? शायद वह कहीं सही बनने और पब्लिक के सामने सही शर्मीले ऑफिसर बनने में बिजी हैं। वही तो हैं, जिन्होंने गंदगी को साफ करने का ठेका लिया हुआ है और एक वही तो हैं जो दुनिया को बुराई और भ्रष्ट लोगों से बचा सकते हैं। इनके साथ सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है, केवल इस समय को छोड़कर।
पढ़ें- Shanaya Kapoor Photos: बोल्ड अवतार में शनाया ने दिए हॉट पोज, Black Cutout Dress में दिखा जलवा