Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने पर Ram Gopal Verma और Pooja Bhatt ने दिया रिएक्शन, Tweet कर कही यह बात

Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने पर Ram Gopal Verma और Pooja Bhatt ने दिया रिएक्शन, Tweet कर कही यह बात

मुंबई। एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है। राम गोपाल वर्मा …

मुंबई। एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है।

राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है। राम गोपाल वर्मा ने लिखा है कि आर्यन खान के केस में सिर्फ एक अच्छी चीज यही रही है कि ये सेलिब्रिटी शाहरुख खान के बेटे का केस था।

उन्होंने आगे कहा कि इस केस ने निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने वाली विभिन्न एजेंसियों की कमियों और लापरवाही को सामने लाने में मदद की है। इस बारे में शायद कॉमन लोग नहीं।

पूजा भट्ट ने भी आर्यन खान के केस पर प्रतिक्रिया दी थी। पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि समीर कौन? सॉरी, कहां? शायद वह कहीं सही बनने और पब्लिक के सामने सही शर्मीले ऑफिसर बनने में बिजी हैं। वही तो हैं, जिन्होंने गंदगी को साफ करने का ठेका लिया हुआ है और एक वही तो हैं जो दुनिया को बुराई और भ्रष्ट लोगों से बचा सकते हैं। इनके साथ सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है, केवल इस समय को छोड़कर।

पढ़ें- Shanaya Kapoor Photos: बोल्ड अवतार में शनाया ने दिए हॉट पोज, Black Cutout Dress में दिखा जलवा