बरेली: मछली पालन के लिए 16 हेक्टेयर में होगा तालाब का निर्माण

अमृत विचार, बरेली। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निजी भूमि पर तालाब निर्माण कराये जाने के लिए वर्ष 2021-22 में 16 लोगों ने आवेदन किया। विभाग की ओर से सर्वे किये जाने के बाद उन्हें अनुदान दिया गया है। जिले में मछली पालन के लिए इस बार 16 हेक्टेयर में नये तालाबों का निर्माण …
अमृत विचार, बरेली। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निजी भूमि पर तालाब निर्माण कराये जाने के लिए वर्ष 2021-22 में 16 लोगों ने आवेदन किया। विभाग की ओर से सर्वे किये जाने के बाद उन्हें अनुदान दिया गया है। जिले में मछली पालन के लिए इस बार 16 हेक्टेयर में नये तालाबों का निर्माण कराया जाएगा।
जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग के माध्यम से मत्स्य पालकों को नए तालाब के निर्माण के लिए अनुदान की राशि मुहैया कराई जाएगी। ताकि लोग मछली पालन का कार्य आसानी से कर सकें। मत्स्य निरीक्षक अमित शुक्ला ने बताया कि योजना के तहत सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के लिए 40 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाओं के लिए 60 फीसद अनुदान दिया जाएगा।
तालाब निर्माण के साथ-साथ तालाब में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पात्रों को 50 हजार रुपये बोरिंग के लिए व 25 हजार रुपये पंपिंग सेट खरीदने के लिए दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अपनी निजी भूमि उपलब्ध होनी चाहिए या 7 वर्ष के लिए रजिस्टर्ड लीज पर भूमि हो तो वह विभाग में ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकता है।
तालाब बना शुरु किया मछली पालन
योजना के तहत नवाबगंज विकासखंड के गांव हिमकरा निवासी अंकित सक्सेना ने आवेदन किया था। उन्हें सरकार की ओर से 40 फीसद धनराशि 4.40 लाख रुपये अनुदान प्राप्त हुआ। इस धनराशि से उन्होंने तालाब का निर्माण करना शुरू करा दिया। अब वह मछली पालन कर रहे हैं। मत्स्य निरीक्षक ने बताया कि इस योजना से उन्हें करीब छह लाख रुपये का लाभ होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग