हरदोई : युवक के खाते से 10 हजार हुए गायब, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई : युवक के खाते से 10 हजार हुए गायब, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केनरा बैंक की टड़ियावां शाखा से 10 हज़ार रुपए गायब हो जाने से खलबली मची हुई है। पुलिस ने तहरीर हाथ आते ही मामले की छानबीन शुरू हो गई है। टड़ियावां पुलिस को दी गई तहरीर में बक्खीपुरवा मजरा खेरिया …

हरदोई। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केनरा बैंक की टड़ियावां शाखा से 10 हज़ार रुपए गायब हो जाने से खलबली मची हुई है। पुलिस ने तहरीर हाथ आते ही मामले की छानबीन शुरू हो गई है।

टड़ियावां पुलिस को दी गई तहरीर में बक्खीपुरवा मजरा खेरिया नेवादा निवासी अनूप सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि उसका केनरा बैंक शाखा टड़ियावां में खाता है। 19 मई को उसने इसी शाखा के बैंक मित्र मनीष कुमार से 35 सौ रुपए का भुगतान लिया था। इसके बाद खाते में 11,330 रुपए रह गए थे।

उसके बाद से कोई लेन-देन नहीं किया गया। अनूप सिंह ने आगे कहा है कि 23 मई को जब वह बैंक गया,खाता अपडेट कराया तो पता चला कि उसके खाते से 10 हज़ार का भुगतान लिया गया है। जबकि अनूप का कहना है कि उसने 10 हज़ार रुपए का कोई भुगतान नहीं लिया। पुलिस ने तहरीर मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

घड़ी-घड़ी हो रही धोखाधड़ी

बैंकों में इस तरह की धोखाधड़ी होने से खाता धारकों में खलबली मची हुई है। कुछ खाता धारकों का कहना है कि बैंक मित्रों के दखल के बाद से इस तरह के मामले बराबर सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं बताया तो यहां तक गया है कि इस तरह के गोरखधंधे में बैंक वालों की शह रहती है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। इस तरह की हरकतें करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या: वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा अंतरराष्ट्रीय राम-नाम बैंक