अयोध्या: चौक घंटाघर से हटवाए फल के ठेले, दोबारा लगाने पर कटेगा चालान

अयोध्या: चौक घंटाघर से हटवाए फल के ठेले, दोबारा लगाने पर कटेगा चालान

अयोध्या। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में अयोध्या शहर क्षेत्र में एसपी सिटी विजय पाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार देर शाम सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसकी शुरुआत चौक घंटाघर से हुई। अभियान के तहत नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह ने लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को हिदायत दी कि बेवजह अपनी दुकानों को बढ़ाकर …

अयोध्या। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में अयोध्या शहर क्षेत्र में एसपी सिटी विजय पाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार देर शाम सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसकी शुरुआत चौक घंटाघर से हुई। अभियान के तहत नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह ने लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को हिदायत दी कि बेवजह अपनी दुकानों को बढ़ाकर ना लगाएं। रोड पर ठेलों को ना खड़ा करें, जहां ठेलों को लगाने के लिए कहा गया है उसी जगह लगाएं। दुकान के सामने अतिक्रमण न फैलाएं। न मानने वालों का चालान किया जाएगा। इस दौरान नो पार्किंग में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया गया।

साथ ही सभी लोगों को जागरूक किया गया की दो पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। मोबाइल फोन से बात करते समय बिल्कुल वाहन ना चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं ।अभियान चौक फतेहगंज, रिकाबगंज, शांति चौक, नवीन मंडी, सहादतगंज के अलावा हाईवे के किनारे देवकाली बाईपास से महोबरा चौराहे तक चला।

पढ़ें-मेरठ का अधिकतम तापमान 10 डिग्री गिरा, आसपास के जिलों में भी साफ रहेगा मौसम

ताजा समाचार

कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे
पश्चिम बंगाल में हिंदू बन रहे निशाना, ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू : भाजपा 
कानपुर में महिला की कार से कुचलकर हत्या में दो को उम्रकैद: तीन आरोपी कोर्ट से दोषमुक्त
कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला