बरेली: इज्जतनगर मंडल में पूरी तरह इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संंचालन को अभी और करना होगा इंतजार

बरेली: इज्जतनगर मंडल में पूरी तरह इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संंचालन को अभी और करना होगा इंतजार

अमृत विचार, बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल के तमाम रेल खंडों का विद्युतीकरण हो चुका है। दावा है कि आने वाले दिनों में तेजी के साथ पूरे मंडल में सिर्फ इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। मगर मंडल में अभी 76 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें डीजल इंजन के साथ चलाई जा …

अमृत विचार, बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल के तमाम रेल खंडों का विद्युतीकरण हो चुका है। दावा है कि आने वाले दिनों में तेजी के साथ पूरे मंडल में सिर्फ इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। मगर मंडल में अभी 76 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें डीजल इंजन के साथ चलाई जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि मंडल के पास मौजूदा समय में केवल 8 इलेक्ट्रिक इंजन ही मेंटिनेंस के लिए हैं, जबकि आवश्यकता लगभग इससे 6 गुना ज्यादा है। जिससे कहा जा सकता है कि मंडल में पूरी तरह ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने में अभी समय लगेगा।

रेल अधिकारियों के मुताबिक इज्जतनगर मंडल का कुल रेलवे ट्रैक लगभग 1018 किलोमीटर है। जिसमें से करीब 868 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम किया जा चुका है। महज 150 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होना बाकी है। जिन रेलखंडों का विद्युतीकरण होना बाकी है, उनमें लालकुआं-काठगोदाम, लालकुआं-काशीपुर, रामनगर-काशीपुरगोट रेलखंड शामिल है। वहीं इज्जनतनगर मंडल को दिए गए इलेक्ट्रिक इंजनों की बात करें तो अभी केवल 8 इंजन ही मंडल को मिले हैं जबकि 45 इलेक्ट्रिक इंजनों की मंडल को आवश्यकता है। मंडल से चलने वाली पूर्णागिरी जनशताब्ती जैसी ट्रेनों में ही इलेक्ट्रिक इंजन लगाए जा रहे हैं। हालांकि रेल अधिकारी दावा करते हैं कि इज्जतनगर मंडल में 84 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही हैं। जिनमें अधिकतर ट्रेनें दूसरे मंडलों से आने वाली ट्रेनें हैं।

अधिकतर ट्रेनों में लगा है डीजल इंजन
इज्जतनगर मंडल में प्रति दिन और सप्ताह में एक दिन या कुछ दिन चलने वाली ट्रेनों को मिलाकर कुल 76 अभी भी डीजल इंजन से चल रही हैं। जिनमें 40 एक्सप्रेस और 26 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 48 एक्सप्रेस ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से और 36 पैसेंजर कुल 84 ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही हैं। मगर इनमें अधिकतर दूसरे मंडलों से आने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल-
इज्जतनगर रेल मंडल को अभी 8 इलेक्ट्रिक इंजन मिले हैं, जबकि 45 की आवश्यकता है। मंडल 1018 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है। महज 150 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होना बाकी है। अभी 76 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें डीजल इंजन से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों के न पहुंचने पर भड़कीं उपाध्यक्ष सोनम किन्नर, डीएम से भी जताई नाराजगी