स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमला, कई उड़ानों के संचालन में देरी, कुछ रद्द

स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमला, कई उड़ानों के संचालन में देरी, कुछ रद्द

नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर रैनसमवेयर हमला होने के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार को देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ, जिससे उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।’’ बयान में बताया गया …

नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर रैनसमवेयर हमला होने के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार को देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ, जिससे उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।’’ बयान में बताया गया कि कंपनी की आईटी टीम ने काफी हद तक स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है।

कामकाज प्रभावित होने की वजह से उड़ानों में देरी हुई। स्पाइसजेट ने कहा, ‘‘उन हवाई अड्डों के लिए कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जहां रात में संचालन पर प्रतिबंध है। स्पाइसजेट इस मुद्दे पर विशेषज्ञों और साइबर अधिकारियों के संपर्क में है।’’ इससे पहले, स्पाइसजेट ने कहा कि रैनसमवेयर हमले के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार सुबह देरी हुई लेकिन कंपनी की आईटी टीम ने स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : अंबरनाथ में रसायन फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे