बरेली: फूलों से सजा रामभक्त हनुमान का दरबार

अमृत विचार, बरेली। शहर के प्राचीन बड़ा बाग हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को फूलों से रामभक्त हनुमानजी का दरबार सजाया गया। इस दौरान भक्तों ने मौसमी फलों का भोग लगाकर मनौती मांगी। देर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह मंदिर में हनुमानजी का फूल बंगला सजाया गया। …
अमृत विचार, बरेली। शहर के प्राचीन बड़ा बाग हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को फूलों से रामभक्त हनुमानजी का दरबार सजाया गया। इस दौरान भक्तों ने मौसमी फलों का भोग लगाकर मनौती मांगी। देर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
सुबह मंदिर में हनुमानजी का फूल बंगला सजाया गया। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में आने वाले फलों का उन्हें भोग लगाया। इसके बाद प्रसाद के रूप में फलों का वितरण किया गया। मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को फूल बंगला सजाया जाएगा। इस दौरान ट्रस्ट के शशांक अग्रवाल, मनोज पंजाबी, नरेंद्र सेठी, निशांत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राम स्वरूप, सुमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: वैक्सीनेशन केंद्रों पर सन्नाटा सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने ही लगवाई बूस्टर डोज