बरेली: वैक्सीनेशन केंद्रों पर सन्नाटा सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने ही लगवाई बूस्टर डोज

बरेली: वैक्सीनेशन केंद्रों पर सन्नाटा सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने ही लगवाई बूस्टर डोज

अमृत विचार, बरेली। जिले में जब कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तो वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लग रही थी लेकिन इस समय केंद्रों पर सुबह से सन्नाटा नजर आ रहा है। बीते दिनों शासन ने प्री-कॉशन यानि बूस्टर डोज लगाने के आदेश दिए इसमें 60 वर्ष से अधिक लोगों को निर्धारित …

अमृत विचार, बरेली। जिले में जब कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तो वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लग रही थी लेकिन इस समय केंद्रों पर सुबह से सन्नाटा नजर आ रहा है। बीते दिनों शासन ने प्री-कॉशन यानि बूस्टर डोज लगाने के आदेश दिए इसमें 60 वर्ष से अधिक लोगों को निर्धारित किया गया है। इन लोगों का रुझान भी कम नजर आ रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय से मिले डाटा के अनुसार टारगेट के सापेक्ष महज 14 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई। इतना लक्ष्य है निर्धारित प्री-कॉशन यानि बूस्टर डोज लगाने के लिए शासन के आदेश पर विभाग ने जिले में 458496 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसके सापेक्ष 65750 लोगों ने ही अब तक बूस्टर डोज लगवाई है। वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों को सरकारी केंद्रों पर डोज लगाई जा रही है। वहीं अन्य लोग प्राइवेट केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: लंबे इंतजार के बाद लोगों को तपती गर्मी से मिली राहत, सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से तापमान में आई गिरावट