हल्द्वानी: वन विभाग की रोक के बाद भी ब्रिडकुल का काम जारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। यातायात को सुगम बनाने के लिए रामपुर रोड को चौड़ा किया जा रहा है। इससे बाद सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर हो जाएगी। इस परियोजना पर ब्रिडकुल काम कर रहा था लेकिन काम में लापरवाही के बाद वन विभाग के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस काम को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। यातायात को सुगम बनाने के लिए रामपुर रोड को चौड़ा किया जा रहा है। इससे बाद सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर हो जाएगी। इस परियोजना पर ब्रिडकुल काम कर रहा था लेकिन काम में लापरवाही के बाद वन विभाग के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस काम को रोक दिया गया गया। अब प्रतिबंध के बाद भी ब्रिडकुल नियमों का उल्लंघन करते हुए काम कर रहा है।
बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों ओर फुटपाथ को डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए 58 करोड़ का बजट भी मिला है। ब्रिडकुल के इस काम में लापरवाही को देखते हुए वन विभाग ने परियोजना पर रोक लगा दी। विभाग ने ब्रिडकुल को दस्तावेज दिखाने तक काम को रोकने को कहा है लेकिन इसके बाद भी ब्रिडकुल के कर्मचारी देर रात सड़क खोदाई का काम कर रहे हैं। सुबह को उन गड्ढों को भरने का बहाना बनाकर काम कर रहे हैं।
यह काम ट्रांसपोर्ट नगर से रुद्रपुर मदकोटा तक किया जा रहा है। सड़कों में गड्ढे होने के कारण यातायात में जोखिम भी बना हुआ है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि वन विभाग के प्रतिबंध के बाद भी काम जारी है। इसको लेकर वन विभाग से बात की जाएगी। इसके बाद ब्रिडकुल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।