अयोध्या: अनुपस्थित तीन सचिव से स्पष्टीकरण तलब, बाकी को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

अयोध्या: अनुपस्थित तीन सचिव से स्पष्टीकरण तलब, बाकी को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

अयोध्या। बकाया वसूली सहित अन्य विभागीय कार्यों को लेकर प्रभारी अपर जिला अधिकारी सहकारी समितियां ने तहसील क्षेत्र के सहकारी समितियों के सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वसूली में प्रगति न होने पर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश सचिव को दिये, जबकि तीन समितियों के सचिवों के अनुपस्थिति …

अयोध्या। बकाया वसूली सहित अन्य विभागीय कार्यों को लेकर प्रभारी अपर जिला अधिकारी सहकारी समितियां ने तहसील क्षेत्र के सहकारी समितियों के सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वसूली में प्रगति न होने पर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश सचिव को दिये, जबकि तीन समितियों के सचिवों के अनुपस्थिति रहने पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।

एडीसीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि बीकापुर तहसील क्षेत्र में कार्यरत समितियो के सचिव की बैठक साधन सहकारी समिति तारुन में की गई, जिसमें उर्वरक वितरण ऋण वसूली के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ऋण वसूली में सचिवों की घोर लापरवाही व उदासीनता उजागर हुई। लक्ष्य के सापेक्ष सचिवों द्वारा ऋण वसूली काफी कम की गई, जबकि वित्तीय वर्ष के समाप्त हो जाने के बाद सचिवों द्वारा समितियों का संतुलन पत्र बार बार कहने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है। जो निर्देशो की अवहेलना है, जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। समिति के संतुलन पत्र को अबिलम्ब प्रेषित करने के निर्देश सचिवो को दिया गया।

बताया गया कि सचिवों को निर्देशित किया गया है कि बात अभिलेखों को दुरुस्त कर शीघ्र ही समिति का ऑडिट करा लें और किसानों की मांग को देखते हुये समितियों पर उर्वरकों को उपलब्धता सुनिश्चित करें। साधन सहकारी समिति कोछा, मजरुद्दीन पुर तथा बीकापुर के सचिवो के बैठक में गैर मौजूद रहने पर नारजगी जाहिर करते हुये स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

पढ़ें-अयोध्या: 1 जून को मुख्यमंत्री रखेंगे राममंदिर के गर्भगृह की आधारशिला