अयोध्या: 1 जून को मुख्यमंत्री रखेंगे राममंदिर के गर्भगृह की आधारशिला

अयोध्या: 1 जून को मुख्यमंत्री रखेंगे राममंदिर के गर्भगृह की आधारशिला

अयोध्या। रामलला के नवनिर्मित भवन के गर्भगृह की आधारशिला 1 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अभिजीत मुहूर्त में रखी जायेगी। योगी वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में रामलला के नवनिर्मित भवन के गर्भ गृह का पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर से सटे हुए दक्षिण भारतीय शैली पर बने रामलला सदन देवउत्थान ट्रस्ट …

अयोध्या। रामलला के नवनिर्मित भवन के गर्भगृह की आधारशिला 1 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अभिजीत मुहूर्त में रखी जायेगी। योगी वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में रामलला के नवनिर्मित भवन के गर्भ गृह का पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर से सटे हुए दक्षिण भारतीय शैली पर बने रामलला सदन देवउत्थान ट्रस्ट का उद्घाटन भी करेंगे। रामलला सदन देव उत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष जगद्गुरु राघवाचार्य ने मुख्यमंत्री को इसके लिए निमंत्रण भेज दिया है।

गर्भगृह स्थल के आसपास के क्षेत्र में 30 मई तक 21 फुट ऊंचे प्लिंथ के पत्थरों लगाए जाने कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जून माह से मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा। गर्भगृह की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से विशेष पूजन अर्चन प्रारम्भ होगा। लगभग 2 घण्टे के पूजा के बाद पौने 12 से सवा 12 के बीच उसकी आधारशिला रखी जायेगी। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की माने तो यह दिन बहुत शुभ रहेगा।

पढ़ें-बाराबंकी: बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद गड्ढे में गिरी बोलेरो, छह घायल, दो की हालत गंभीर